संवाददाता- बी.पी. मिश्र, गोरखपुर
गोरखपुर |श्री गोरखनाथ की तपोभूमि गोरखपुर में आपका स्वागत है. आज हम चरगावा ब्लॉक के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर खड़े हैं . कोरोना के प्रति आम जनमानस उसके खात्मे के लिए पूरी तरह तैयार है. काफी अधिक संख्या में स्त्री और पुरुष पंक्ति -बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जनता पंक्तियों में में लगे हुए हैं. अभी कोरेना पूरी तरह से गया नहीं है .आम जनमानस, पुलिस प्रशासन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी, मेडिकल स्टाफ पूरी तरीके से सजग है .और लोगों के बीच यह विश्वास है कि हम टीकाकरण करा कर के सुरक्षित हो सकते हैं. तथा देश और समाज के लिए एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं.
नगर प्रशासन भी पूरी तरह सचेत है. कोई भी जनता टीकाकरण से वंचित ना हो, इसके लिए गोरखपुर शहर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की गई है .जगह जगह हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं .लोगों को कोरोना के टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए आम जनमानस से अपील भी की जा रही है।इस बात की जानकारी सुनील त्रिपाठी द्वारा प्राप्त हुई।