ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
आज दिनांक 05-10-2021 को रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में गोरखपुर जोन की 38 वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन महिला/पुरुष प्रतियोगिता वर्ष 2021 का आयोजन किया गया है । यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है विगत 2 वर्षो से यह प्रतियोगिता कोरोना महामारी के कारण स्थगित थी । इस वर्ष पुनः हर्षोउल्लास से इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर द्वारा किया गया । इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा खिलाड़ियो से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया । इस वर्ष आयोजीत होने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 10 जनपदो की टीमे हिस्सा ले रही है ।
आज की प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर व कुशीनगर की टीमे विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश की हैं । प्रतियोगिता का समापन दिनांक 08.10.2021 को फाइनल मैच के बाद किया जाएगा ।