दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी से गायब, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर 6 सितंबर

गोला थाना क्षेत्र के बरियार गांव के एक युवक रविवार को ककरही पैट्रोल पंप के पास मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था। उसे आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां इलाज के बाद वह गायब हो गया। उसकी पत्नी ने थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है।      गांव के गायब युवक विजय की पत्नी विंद्रावती ने तहरीर में लिखा है कि रविवार को सुबह उसके पति गांव के एक मृत व्यक्ति के शव के साथ गोला श्मशान घाट गए थे लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। सोमवार को सुबह पता चला कि मेरे पति का एक्सीडेंट ककरही पैट्रोल पंप के पास हो गया है। जब मैं वहां पहुंची तो उनकी मोटरसाइकिल गिरी पड़ी मिली। अगल-बगल के लोगों ने बताया कि उन्हें रात में ही सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जब मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई तो पता चला कि ककरही एक्सीडेंट में घायल युवक आया था लेकिन उसका नाम पता न होने के कारण अज्ञात के रूप में रजिस्टर में दर्ज किया गया है लेकिन मेरे पति के बारे में कोई भी जिम्मेदार कोई जानकारी नहीं दे सका। हमें आशंका है कि मेरे पति का एक्सीडेंट कर हत्या कर दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। उसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *