ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 06 सितम्बर 2021, जिला पंचायतराज अधिकारी एस0के0 यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में सचिवालय की स्थापना एवं पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के चयन हेतु पात्रता सूची हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के प्राप्तांको के प्रतिशत के औसत अंकों के आधार पर ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति द्वारा किया जाना प्राविधानित है तथा आवेदन पत्र जमा करने हेतु तिथि 02 से 17 अगस्त 2021 नियत थी। चूंकि वर्ष 2021-21 की इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम दिनांक 30 जुलाई 2021 को आने के कारण पंचायत सहायक प्रक्रिया में वर्ष 2020-21 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के निर्धारित समयावधि में आवेदित प्रार्थना पत्र पर भी नियमानुसार विचार किया जायेग।