ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
*घायलों का जिला अस्पताल रायबरेली, सीएचसी तिलोई में चल रहा।*
*अमेठी 06 सितंबर 2021,* जनपद अमेठी के थाना मोहनगंज अंतर्गत ग्राम टोडरपुर में आज लगभग 5:00 बजे कच्ची दीवार के गिरने से 5 बच्चे दब गए हैं जिनमें से तीन बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिनमें वंश पुत्र श्यामलाल उम्र 8 वर्ष, दिव्यांशु पुत्री राजेश उम्र 6 वर्ष, सत्यम पुत्र शिवराज उम्र 10 वर्ष शामिल है, इसके अलावा 2 बच्चे घायल हुए जिनमें आशीष पुत्र श्यामलाल उम्र 10 वर्ष, शिवा पुत्र रामबाबू उम्र 10 वर्ष का इलाज चल रहा है। उक्त घटना संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रायबरेली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ हैं।