जनपद में विशेष सर्विलांस महाअभियान

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी, जिला मलेरिया अधिकारी भिखुल्लाह ने बताया कि जनपद में कोविड संवेदीकरण ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तक 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने हेतु विशेष महाअभियान 07 सितम्बर से 16 सितम्बर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 40000 लोगो रक्त के नमूने की जांच की जा चुकी है, जनपद में 3 डेंगू,2 मलेरिया 1 जे ई, व 3 आर ई एस के मरीजों को चिन्हित किया गया है, विशेष सर्विलांस महाअभियान के तहत जनपद में बनाई गई 593 टीमों के द्वारा जागरूक किया जायेगा इसके साथ ही 119 पर्यवेक्षको द्वारा टीमों का सुपरविजन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से ज्वर, कोविड लक्षण युक्त व्यक्ति, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्ति, 0-2 वर्ष के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले कोविड टीकाकरण की पहली खुराक से छूटे व्यक्तियों को चिन्हीकृत कर टीकाकृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यदि टीम को किसी घर में एसएआरआई रोगी मिलता है तो उस रोगी की पल्स आक्सीमीटर से जॉच की जायेगी तथा इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही अभियान में विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही के अन्तर्गत प्रत्येक घर में कूलर, गमले एवं गमले के नीचे रखे प्लेट, पशु-पक्षियों के पीने के पात्र, छत पर कबाड़, पुराने टायर, फ्रिज के पीछे की ट्रे, टूटे बर्तन में जल जमाव की स्थिति आदि का विनष्टीकरण करते हुए कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के तरीकों के विषय में उन्हें जागरूक किया जायेगा साथ ही चिन्हीकृत किये गये ज्वर से पीड़ित व्यक्तियों की स्लाइड बनायी जायेगी व डेंगू की जांच करायी जायेगी, कोविड लक्षण युक्त व्यक्तियों की सैम्पलिंग, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों के बलगम की जांच तथा 0-2 वर्ष के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष अधिक आयु वाले कोविड टीकाकरण की पहली खुराक से छूटे हुए व्यक्तियों को टीकाकृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *