अमेठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थान/समस्त मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारी/छात्र व छात्राओं को सूचित किया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन किये जाने व विद्यालय स्तर से आवेदनों को अग्रसारित किये जाने हेतु शासन स्तर से पुनः तिथि बढ़ायी गयी है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्री-मैट्रिक हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2022 तथा डिफेक्टिव वेरीफिकेशन एवं इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन की तिथि 30 नवम्बर 2022, पोस्ट-मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2022 तथा डिफेक्टिव वेरीफिकेशन एवं इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन की तिथि 15 दिसम्बर 2022, बेगम हजरत महल स्कालरशिप (केवल छात्राओं के लिए) हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2022 तथा डिफेक्टिव वेरीफिकेशन एवं इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन की तिथि 30 नवम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र व छात्रा केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत भारत सरकार की बेवसाइट https://scholarships.gov.in पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन करते हुए हार्डकापी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे तथा यह भी अवगत कराया है कि भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र राज्य सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नही करेंगे।
