अमेठी ,जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामित जनपद की चारों विधानसभाओं एवं व्यय लेखा हेतु प्रेक्षकों का आगमन हो गया है। उन्होंने बताया कि 185-गौरीगंज विधानसभा के लिए प्रेक्षक श्री ई0 रविंद्रन आई0ए0एस0 (2008 बैच) मोबाइल नंबर- 9648709568 का आगमन हो गया है, प्रेक्षक एचएएल गेस्ट हाउस मुंशीगंज के यमुना कक्ष में ठहरे हैं, जन सामान्य से मिलने का समय प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक है, 178-तिलोई विधानसभा के लिए प्रेक्षक डा0 गरिमा मित्तल आई0ए0एस0 (2010 बैच) मोबाइल नंबर- 7617846179 का आगमन हो गया है, प्रेक्षक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में ठहरे हैं, जन सामान्य से मिलने का समय प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक है, 184-जगदीशपुर विधानसभा के लिए प्रेक्षक श्री प्रशांत कुमार पाण्डा आई0ए0एस0 (2008 बैच) मोबाइल नंबर- 9616431939 का आगमन हो गया है, प्रेक्षक बीएचईएल गेस्ट हाउस जगदीशपुर में ठहरे हैं, जन सामान्य से मिलने का समय प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक है, 186-अमेठी विधानसभा के लिए प्रेक्षक सोनमनी बोरा आई0ए0एस0 (1999 बैच) मोबाइल नंबर- 7052827185 का आगमन हो गया है, प्रेक्षक एचएएल गेस्ट हाउस मुंशीगंज के गंगा कक्ष में ठहरे हैं, जन सामान्य से मिलने का समय प्रातः 09:30 से 11:00 बजे तक है, इसी क्रम में उन्होंने बताया कि व्यय प्रेक्षक के रूप में श्री संजीब कुमार मोबाइल नंबर- 9648708647 का आगमन हो गया है, प्रेक्षक एचएएल गेस्ट हाउस मुंशीगंज के सरस्वती कक्ष में ठहरे हैं, जन सामान्य से मिलने का समय प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनसामान्य निर्धारित समय पर मा0 प्रेक्षकों के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या अथवा सुझाव से अवगत करा सकते हैं।