मतदाता जागरूकता एवं कोविड अनुरूप व्यवहार के अन्तर्गत कैरियर मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श कार्यक्रम संपन्न।

अमेठी

 

अमेठी, जनपद के राजकीय औद्योगिक केंद्र गौरीगंज में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मंगलवार को कैरियर मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श कार्यक्रम उपनिदेशक डॉ आराधना राज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मंगलवार को जनपद गौरीगंज स्थित राजकीय आईटीआई कालेज के सभागार में युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करने एवं उनके कैरियर को निखारने के उद्देश्य से कैरियर मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ऋतुराज चौधरी उपस्थित हुई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल वर्मा एलडीएम ने किया, विशिष्ट अतिथि में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य एस0के0 सिंह, अतिथि के रुप में कोऑर्डिनेटर विज्ञान क्लब एवं प्रभारी जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अजय सिंह एवं अनुपमा रानी जिला सेवा योजना अधिकारी, साथ में मनीष गुप्ता महात्मा गांधी फैलोशिप भारत सरकार ने भी प्रतिभाग कर युवाओं को कैरियर के संबंध में परामर्श दिया। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के साथ युवा मंडल के युवाओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *