जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।

अमेठी उत्तर प्रदेश
  • तहसील तिलोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
  • शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
  • 10 किसानों को निशुल्क सरसों बीज मिनी किट का किया वितरण।

अमेठी। जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। आज तहसील तिलोई में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा निशुल्क मिनी किट बीज वितरण योजना के अंतर्गत 10 किसानों क्रमशः रामनाथ शुक्ला, राकेश कुमार ओझा, सुखराज, सियाराम, रईसुल जमा, सियाराम, सूर्यमणि तिवारी, रामऔसान,  लक्ष्मीकांत तथा शिवानंद को निशुल्क सरसों बीज किट का वितरण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।