जिलाधिकारी ने आज ने निर्माणाधीन राजकीय कन्या महाविद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण कराएं संबंधित कार्यदायी संस्था……..डीएम।

अमेठी 13 सितंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज जगदीशपुर के कठौरा में 7.73 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजकीय कन्या महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण कार्यदायी संस्था एसआरएसजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 7.73 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है उक्त कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अब तक महाविद्यालय का 34% कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसका सोमवार को जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री सरिया, सीमेंट, मौरंग, ईट, मसाले इत्यादि की जांच अधिशासी अभियंता लोनिवि से कराने के निर्देश दिए साथ ही ईट, सरिया तथा सीमेंट की ग्रेड की जांच कराने को कहा तथा संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने को कहा, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बालू तथा मौरंग किन स्रोतों से आ रहा है उसकी जांच कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग में कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सुनील त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *