भवन से इजाल नहीं होता डॉक्टर और सुविधाएं चाहिए- दीपक सिंह

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

जनपद अमेठी के 13 CHC और 30 PHC, 200 बेड का तिलोई अस्पताल के भवन निर्माण कांग्रेस सरकार ने करवाया था, पहले सुविधएं और डॉ भी थे पर अब भाजपा सरकार में केवल भवन खड़े है, स्मृति ईरानी के सांसद बनने के बाद डॉक्टर नर्सिंग स्टाप और सुविधाएं बाधित है, जिले के 45 अस्पताल मात्र 53 डॉक्टर के भरोसे चल रहा है, मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है,
आज जगदीशपुर की CHC और अमेठी (गौरीगंज) जिला अस्पताल के निरक्षण करते हुए सांसद और उप्र सरकार पर अमेठी की स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए श्री दीपक सिंह (MLC) नेता कांग्रेस विधान परिषद उप्र ने कहा भवन से इलाज नहीं होगा, न सांसद के पर्यटन करने से, श्री दीपक सिंह ने कहा कि ट्वीटर पर 23 लाख को ₹0.23 करोड़ लिखने से अमेठी का विकास नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *