ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 06 सितंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देशन में सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले आयोजित कर विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद अमेठी में विगत साढ़े 4 वर्षों में 28 रोजगार मेले आयोजित कराए गए, रोजगार मेलों के माध्यम से विभिन्न कंपनियों द्वारा जनपद के 7780 युवाओं को चयनित कर रोजगार प्रदान किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में वर्ष 2016-17 में 4 रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमें 13 कंपनियों ने प्रतिभाग कर 225 अभ्यर्थियों को चयनित कर रोजगार प्रदान किया, वर्ष 2017-18 में 4 रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमें 22 कंपनियों ने प्रतिभाग कर 1670 युवाओं को चयनित कर रोजगार प्रदान किया, वर्ष 2018-19 में 4 रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमें 62 कंपनियों ने प्रतिभाग कर 2682 अभ्यर्थियों को चयनित किया, वर्ष 2019-20 में 4 रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमें 22 कंपनियों ने प्रतिभाग कर 690 युवाओं को चयनित किया। वहीं कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020-21 में ऑनलाइन माध्यम से 9 मेले आयोजित कराए गए जिसमें 91 कंपनियों ने प्रतिभाग कर 2394 अभ्यर्थियों को चयनित किया, 2021-22 में 3 ऑनलाइन माध्यम से मेले आयोजित कराए गए जिनमें 31 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर 119 युवाओं को चयनित कर रोजगार प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित कराए जा रहे रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के पश्चात ही उन्हें रोजगार मेले में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।