कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रथम आवक प्रथम पावक सिद्धांत पर आधारित

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्टप्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी 

अमेठी 23 अगस्त 2021, शासन के निर्देश के क्रम उप कृषि निदेशक सत्येंद्र चौहान ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित एस.एम.ए.एम, एन.एफ.एस.एम., एन.एफ.एस.एम (ओएस) एवं बी.जी.आर.ई.आई. योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों में पंपसेट, रोटावेटर, मल्ट्रीकाप, थ्रेसर पावर चैफ कटर, हैरो, मिनी राइस मिल, पावर टिलर, लेजर लैंड लेवलर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, डिस्क प्लाउ, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, स्ट्रारीपर थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदाम व आलू खुदाई की मशीन इत्यादि में से कोई एक कृषि यंत्र लेने पर कृषि यंत्रों के मूल्य का 50% तथा कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40% अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कृषि यंत्रों के कृषक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए ग्रामीण उद्यमी (कृषक एवं युवा उद्यमी) पंजीकृत किसान समिति, कृषि उत्पादक संघ (एफ.पी.ओ.) पंजीकृत एन.आर.एल.एम. समूह लाभार्थी पात्र होंगे। कृषि यंत्र प्रथम आवक प्रथम पावक सिद्धांत पर आधारित लक्ष्यों की सीमा तक वितरित किया जाएगा, इसके लिए विभागीय पोर्टल www.upagriculture.com पर यंत्र अनुदान हेतु टोकन निकालने पर लिंक कर ऑनलाइन प्री बुकिंग/टोकन जनरेट करना होगा। प्री बुकिंग टोकन जेनरेशन के लिए किसान अपने अथवा अपने परिवार के ही मोबाइल का प्रयोग करेंगे। प्री बुकिंग वाले लाभार्थियों को आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई का संदेश भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कंफर्म करने का संदेश अलग से भी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरांत प्राप्त चालान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अंदर नजदीकी यूनियन बैंक शाखा में जमानत राशि जमा करनी होगी। निर्धारित धनराशि रुपए 10000 से रुपए 100000 तक के अनुदान तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर रुपए 2500 तथा एक लाख से ऊपर अनुदान वाले कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु रुपय 5000 निर्धारित है। चालान रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जायेगा बल्कि यंत्र के क्रय करने के उपरांत पोर्टल पर बिल अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मा. श्री कल्याण सिंह जी के आकस्मिक निधन के कारण आज दिनांक 23 अगस्त 2021 को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है जिसके कारण कृषि यंत्रों की बुकिंग अब दिनांक 24 अगस्त 2021 की अपरान्ह 3:00 बजे से तथा कस्टम हायरिंग सेंटर, स्माल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर के लिए बुकिंग दिनांक 25 अगस्त के स्थान पर दिनांक 26 अगस्त 2021 की शाम 3:00 बजे से प्रारंभ होगी। कृषक अपनी आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्रों की बुकिंग करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *