तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के थाना बेलीपार इलाके के जीतपुर गांव के समीप गोरखपूर/वाराणसी हाइवे पर 24 दिसम्बर को रात में बाईक सवार दो लोग आपस में जो ममेरे भाई थे उनको दो बाईक से पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपए से भरा बैग गन प्वाइंट पर कभर करते हुए सारा पैसा लूट कर कौडीराम की तरफ भाग गए, बताया जाता है कि बैग में साढ़े आठ लाख रुपए थे।
पीड़ितों द्वारा 112 नम्बर पुलिस को तत्काल सूचना दी गई तथा शोर मचाया गया, जिसपर एक बोलेरो सवार ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इस प्रकरण की जॉच बेलीपार पुलिस और एस ओ जी टीम ने शुरू कर दी है। पीड़ित का भाई बबलू बैंकाक थाईलैंड में व्यवसाय करते हैं, उन्होंने ही पैसा भेजा था जो कैंट के सिंघाडिया में पैसा मिलना था। धर्मेन्द्र अपने साथ अपने भाई सुजीत को लेकर पहुंचा और वहां उसे 12 लाख रुपए नगद मिला जिसे लेकर अपने काले रंग के बैग में रख कर घर की तरफ चल दिया। धर्मेन्द्र के अनुसार रविवार की रात लगभग 7/15 बजे उन्होंने इन रुपयों में से 3 लाख 47 हजार पांच सौ रुपया नौसड़ में एक व्यक्ति को भुगतान किया, और शेष 8 लाख 52 हजार पांच सौ रुपया लेकर अपने घर की तरफ चल पड़े। अभी वे लोग नौसड़ से तीन किलो मीटर आगे बाघागाड़ा पार करते हुए जीतपुर गांव के समीप ही पहुंचे हुए थे कि अचानक दो बाईक पर सवार होकर पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया और रूपए से भरा बैग छिनने का प्रयास किया जिससे बैग का बेल्ट टूट गया। तथा एक बदमाश ने आगे से घेर कर बैग छिन लिया तथा कौडीराम की तरफ भाग निकले। घटना के बाद जब पीड़ितों ने शोर मचाया तो कुछ बाईक सवार और एक बोलरो चालक ने पीछा किया लेकिन आरोपी भाग निकले। इस बीच पीड़ितों ने 112 नम्बर पुलिस को लूट की सूचना दिया, इतनी बड़ी रकम की लूट के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर गीडा और बेलीपार पुलिस पहुंची कुछ देर तक दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही , लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर बेलीपार पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि सिंघाड़िया से पैसा लेकर दो लोग निकले थे, फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।