संवाददाता-राजेश गुप्ता, आज़मगढ़
आज़मगढ़ ।
आजमगढ़ के विभिन्न संगठनों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जी डी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ और पतंजलि योग संस्थान ने सहभागिता दिखाई। इस मौके पर एक सामूहिक योग क्रिया भी आयोजित की गई।
इस सामाजिक कर्यक्रम के माध्यम से मनोवैज्ञानिक एवं इंजीनियर राकेश कुमार पांडेय, जो पृथ्वी माता के प्रति प्राकृतिक कृषि, जल संरक्षण, देसी गोवंश संरक्षण और सतत विकास के महत्व को समझाते हैं, ने योगियों को जागरूक किया।
इस सामाजिक कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने अपनी गौशाला और पोषण वाटिका का भ्रमण कराया। इससे विद्यार्थियों को देसी गोवंशों के प्रति जागरूकता और संरक्षण के प्रति ज्ञान प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में योगाचार्य अरुण यादव, जीडी ग्लोबल प्रधानाचार्य, श्री कन्हैया, संत नरेंद्र ब्रह्मचारी जी, समस्त योग पतंजलि के पदाधिकारी, समस्त जी डी विद्यालय के अध्यापक और आजमगढ़ के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम जी डी ग्लोबल स्कूल और पतंजलि योग संस्थान के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसके माध्यम से समुदाय के सदस्यों को योग के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और वे प्राकृतिक कृषि, जल संरक्षण, देसी गोवंश संरक्षण और सतत विकास के संकल्प को समझें।