ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप
मुंबई| महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर शिवसेना और बीजेपी के नजदीक आने की खबरें जोर मार रही हैं| शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता से गुप्त मुलाकात की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए सफाई दी है| सियासी गलियारों में वायरल हो रही खबरों के मुताबिक संजय राउत और बीजेपी के पूर्व मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के बीच कोई मुलाकात हुई थी जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था| ऐसे में संजय राउत ने आशीष शेलार से मुलाकात को लेकर कहा है कि इस पर अफवाह फैलाई जा रही है| उनका कहना है कि महाराष्ट्र की राजनीति भारत-पाकिस्तान जैसी नहीं है|
संजय राउत ने कहा, ‘मैं आशीष शेलार से सामाजिक कार्यकम में मिला हूं| महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं है| राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हमारे बीच संबंध सौहार्दपूर्ण हैं. जो लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं, वे कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले अफवाहें फैला रहे हैं|’ इसके साथ ही संजय राउत ने एक ट्वीट कर कहा, ‘हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है|’
वहीं बीजेपी नेता आशीष शेलार ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के साथ किसी भी बैठक से साफ इनकार किया है, लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रवीण दरेकर ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताकर एक तरह से इस मुलाकात की पुष्टि कर दी है|
वहीं एक जुलाई को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को यह गलतफहमी है कि वह विधायकों और मंत्रियों पर झूठे आरोप लगाकर राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को हिला सकती है|