जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए राजेश मसाला
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
संग्रामपुर, अमेठी| वार्ड नंबर से30 जिला पंचायत सदस्य राजेश मसाला ने शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपनी प्रतिद्वंदी शीलम सिंह से 36 मतों के सापेक्ष31 मत मिले । वही शीलम सिंह को 4 मत मिले एकमत अनबैलिड हुआ और 27 मतों से विजयी हुए। बताते चलें कि संग्रामपुर ब्लॉक की जनता का भरपूर सहयोग और क्षेत्र की जनता में राजेश मसाला की लोकप्रियता से आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजय मिली उन्होंने कहा कि यह मेरी विजय नहीं है यह क्षेत्र की विजय है और अमेठी जिले की विजय है। बताते चलें कि राजनीति क्षेत्र में इनका इतिहास पुराना है । इनकी पत्नी चंद्रमा देवी टाउन एरिया अमेठी की अध्यक्षा है इनका परिवार बड़ा ही सहज और सरल व्यक्तित्व का धनी है। लोगों के दुखों में मदद करते हैं क्षेत्र के लोग जो रोगों से ग्रसित हैं उनकी मदद के लिए तत्पर रहते हैं आज उसी का परिणाम है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पर विजय मिली। अमृत कुंड वासनी मां कालिकन का दर्शन कर क्षेत्र की जनता को विकास का संकेत दिया।