तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना परिसर में बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष सूरज सिंह को विदाई दी गई। पुलिस कर्मियों एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तहसील मीडिया प्रभारी राहुल हरेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि अपने कार्यकाल में थानाध्यक्ष ने अपराध नियंत्रण से लेकर थाना परिसर के सौंदर्यीकरण से अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इसे गगहा वासी सदा याद रखेंगे। पीपीए के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर तिवारी ने कहा कि इन्होंने अन्य थाना प्रभारियों के लिए अपनी कार्यशैली से प्रेरणा देने का कार्य किया है। अपनी उपलब्धि से वे जनमानस के बीच लोकप्रिय रहे। इस दौरान उपस्थित लोगो ने निवर्तमान थानाध्यक्ष को शाल फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। भाजपा के गगहा मंडल प्रभारी संतोष चंद, सुनील शाही, अनु तिवारी, मुनेंद्र सिंह, बबलू मिश्रा, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।