रात में धड़ल्ले से दौड़ रही एक सीट वाली स्कार्पियो

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

भैंस चोरी करने में माहिर होते हैं स्कार्पियो सवार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

महीनों से एक सीट वाली सफेद कलर की स्कार्पियो गोरखपुर जनपद के गगहा व देवरिया जनपद के एकौना थाना क्षेत्र में यह गाड़ी रात में फर्राटा भरती है और पहले से निर्धारित स्थल पर पहुंच कर रात्रि 1 बजे से 2.30 बजे तक अपने मिशन में सफलता प्राप्त करते हुए महंगी भैंस को स्कार्पियो में लादकर रफूचक्कर हो जाते हैं।इस गाड़ी में चलने वाले तीन से चार युवक असलहे से लैस रहते हैं। भैंस चोरी की घटनाओं से पशुपालकों से भय व्याप्त है कि कब इनकी मेहनत की पूंजी पर चोरों की निगाह पड़ जाए और उसे उठा ले जाए। गगहा क्षेत्र के रकहट, सिहाइजपार,बरवल,बेलादार, रियांव आदि गांवों से भैंस चोरी हो चुकी है। गगहा पुलिस ने ना तो भैस चोरी का मुकदमा दर्ज किया और ना ही उस स्कार्पियो को पकड़ने का प्रयास ही की।जब की भैंस चोर पहले गांवों में घूमकर रास्ते के किनारे अच्छी भैंसों का चयन कर लेते हैं फिर उस स्थान के आसपास बिना सीट वाली स्कार्पियो खड़ी कर भैंस को स्कार्पियो में लादकर भाग जाते हैं। पुलिस रात्रि गश्त में वारीकी से नजर रखे तो स्कार्पियो सवार चोर गाड़ी के साथ पकड़े जा सकतें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *