ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव
गोरखपुर| बीजेपी प्रत्याशी पूजा के पति शिव प्रकाश सिंह कौशिक के पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता बेलघाट थाने पर धरने पर बैठ गए| बेलघाट ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान बवाल बढ़ गया। आरोप है कि सपा समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पति सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई किया। बीजेपी प्रत्याशी पूजा के पति सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक से मारपीट के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता बेलघाट थाने पर धरने पर बैठ गए। जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों व पुलिस पर जमकर पथराव किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई हैंं।
भाजपा प्रत्याशी पूजा सिंह एवं पति सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक
आपको बता दें कि बेलघाट ब्लॉक पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूजा सिंह पत्नी सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक और सपा समर्थित प्रत्याशी राम दरस यादव ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया है। यहां टक्कर बराबर का माना जा रहा है।