कौड़ीराम ।श्री बाबा बालेश्वर नाथ शिव मंदिर बलुआ में चल रहे सप्त दिवसीय भव्य संगीतमय शिव महापुराण की कथा संपन्न हुई साथ ही साथ इसी दौरान भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। कथा वाचक पंडित विंध्याचल मिश्रा के द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चली है।बाबा सांस्कृतिक मंच कौड़ीराम के कलाकारों द्वारा भव्य शिव जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायक पुनीत मिश्रा, अरुण संगम ,जय हिंद एवम ज्योति के भजन पर श्रोता खूब झूम झूम कर नाचते रहे एवं बड़े भाव से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में प्रख्यात कोरोना योद्धा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ0 विनय श्रीवास्तव के द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक चुन्नू दुबे, श्रवण प्रजापति ,दिनेश गोस्वामी, कुंदन त्रिपाठी आदि ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से बाबा बालेश्वर नाथ के सानिध्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में प्रभाकर दुबे , अंकुर श्रीवास्तव , विंध्याचल पांडे कतवारु प्रजापति बाबूलाल कसौधन प्रदुम मद्धेशिया रामनारायण शर्मा राजन मिश्रा ओमप्रकाश कसौधन दुर्विजय लल्लू मोनू बाबा किशन प्रमोद एवं सभी ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासियों ने भजनों का आनंद उठाया