प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी पर स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर बना संविदा ए एन एम का आशियाना

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

बर्तमान में सी एच सी गोला के दुरुई उप केंद्र पर है तैनाती
ग्रामीणों में ब्यवस्था के प्रति भारी आक्रोश

तहसील दिवस पर एडिशनल सी एम ओ से हुई शिकायत

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी

गोलाबाजार, गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी पर बना हेल्थ वेलनेस सेंटर बर्तमान में संविदा ए एन एम का आशियाना बन चुका है। वह सपरिवार उसमें निवास करती है । बर्तमान में उनकी तैनाती सी एच सी गोला के ग्राम सभा दुरुई उप केंद्र पर है।पी एच सी पकड़ी पर स्थायी ए एन एम की तैनाती है जो अपनी सेवा निरन्तर तीस बर्ष से देती आ रही है। स्वास्थ्य बिभाग की इस ब्यवस्था पर ग्रामीणों में भारी असन्तोष ब्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या अस्पताल में बना हेल्थ वेलनेस सेंटर आवासीय रूप में प्रयोग किया जा सकता है । जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर यह कमरा स्थित है।

प्राप्त बिबरण के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी पर बने आरोग्य केंद्र के कमरे को वर्तमान में एक संविदा ए एन एम अपना आशियाना बना कर सपरिवार निवास कर रही है। जबकि उनकी तैनाती सी एच सी गोला के ग्राम सभा दुरुई उप केंद्र पर बतायी जा रही है। अस्पताल के अंदर बने हेल्थ वेलनेस सेंटर के कमरे को आशियाना के रूप से उपयोग करने पर वहां के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य बिभाग की ब्यवस्था नाराजगी जताते हुए प्रश्न खड़ा कर दिया है।लोगो का कहना है अस्पताल में बने आवास को स्वास्थ्य बिभाग के लोग आवासीय प्रयोग में ला सकते है। क्योंकि उनको रहने के लिए ही शासन आवास का निर्माण अस्पतालो पर करवाती है।लेकिन अस्पताल के अंदर बने हेल्थ वेलनेस सेंटर कक्ष को आवासीय रूप में इस्तेमाल करना यह कहाँ तक उचित है ।इस यक्ष प्रश्न कहा पड़ा है । जबकि पी एच सी पकड़ी पर स्थायी ए एन एम की तैनाती है । जो निरन्तर अस्पताल पर सेवा देती है। शनिवार को गोला तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए एडिशनल सी एम ओ डा गणेश प्रसाद यादव से लोगों ने इस प्रकरण को सज्ञान में दिया था। ।
इस प्रकरण पर अधीक्षक गोला डा अमरेन्द्र नाथ ठाकुर से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम सी एच सी गोला का कार्यभार जल्द ही ग्रहण किये है। ।इस प्रकरण को सज्ञान में लेते हुए प्रथमिकता के आधार पर दिखवाता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *