तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
फायलेरिया कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को पीएचसी गगहा पर उद्घाटन कर किया गया उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीके बरनवाल के द्वारा किया गया संचालन अशोक कुमार पाण्डेय बीसीपीएम ने किया । कार्यक्रम में फाइलेरिया की दवा डीईसी और कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। उपस्थित समूह को बताया गया की फाइलेरिया का रोग एक लाइलाज बीमारी है इसका बचाव ही मुख्य उपाय है और उसके लिए सभी को डी ई सी की गोली खानी चाहिए। 2 साल से 5 साल तक एक गोली डी ई सी की और 5 साल से 15 साल तक दो गोली और 15 साल के ऊपर तीन गोली एवं सभी को 1गोली एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 28 अगस्त तक कुल 10 दिनों तक चलेगा। जिसमें आशा और आंगनवाड़ी के द्वारा घर-घर घूम कर दवा खिलाई जाएगी गगहा में कुल 171 टीमों के द्वारा पूरे गगहा के सभी ग्राम पंचायतों में दवा खिलाई जाएगी।