- 20 जून सम्बंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी गोरखपुर को दिया था पत्रक
- 5 जुलाई को कोरा आश्वासन देकर समाप्त कराया अनशन नहीं शुरू हुआ कार्य
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी पूर्वांचल किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पूर्वांचल प्रभारी दिलीप किसान द्वारा 20 जून 23 को जिलाधिकारी गोरखपुर व सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की थी लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई सकारात्मक जबाब नहीं दिया गया ना ही उस पर ध्यान दिया गया। दिलीप किसान ने क्षेत्र की समस्या गोरखपुर -वाराणसी फोरलेन पर स्थित गगहा,मझगांवा,हाटा,कहला भलुवान में अधूरी पड़ी नाली पूरी करने व सर्विस रोड पर वारिस में जल जमाव होने व तीन साल से गिट्टी गिराकर छोड़ी पिच करने की मांग के साथ ही किसानों की सिंचाई के लिए नलकूपों के रख रखाव के साथ ही सिंचाई हेतु नाली निर्माण कार्य कराने व सरयू नहर परियोजना में प्रति वर्ष बाऊंपार से डिहुलपार तक तटबंध कमजोर होने से टूट जाती है तथा सिंचाई के समय नहर में पानी नहीं रहने के कारण सिंचाई प्रभावित रहती है। वारिस के समय नहर ओवर फ्लो या तटबंध टूटने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है।साथ ही कुलावा सही न होने से किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। अधिकांश नलकूप नाली विहीन हो गये हैं उनकी नालियों पर लोगों ने कब्जा जमा लिया है और विभाग मौन साधे हुए हैं।इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए दिलीप किसान आम जनमानस के साथ 5 जुलाई बुधवार को 11 बजे मां करवल मंदिर के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठे थे जिन्हें एण्ट्री करप्शन कोर,किसान संगठन व व्यापारियों के साथ ग्राम प्रधानों ने अपना समर्थन दिया था उसी दिन शाम को उपजिलाधिकारी वांसगांव सिद्धार्थ पाठक नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्र थाना प्रभारी गगहा व एन एच आई की टीम अनशन स्थल पर पहुंची और आश्वस्त किया की आज से ही एन एच आई की सर्विस रोड की सफाई के साथ गढ्ढा मुक्त कर दिया जाएगा तथा अधूरी पड़ी नालियों का कार्य प्रारंभ हो जाएगा शेष समस्याओं का समाधान तहसील पर होगा जहां आधा दर्जन किसान तहसील मुख्यालय पर पहुंचे लेकिन कोई जिम्मेदार नहीं मिला जिससे किसान वापस चले आए। अधिकारियों द्वारा कोरे आश्वासन दिए जाने से नाराज़ दिलीप किसान ने पुनः शनिवार को प्रातः 10 बजे आम जनमानस के साथ पैदल मार्च करते हुए मां करवल मंदिर के सामने शनिवार को आमरण अनशन पर पुनः बैठेंगे।