अमेठी के अचलपुर की रहने वाली दीपिका दोनों हाथों से दिव्यांग छात्रा अपने पैरों से नई इबारत लिख रही है और पैरों से लिखकर इंटर पास कर चुकी है. अब बीए की पढ़ाई कर रही है. दिव्यांग छात्रा दीपिका अपना सारा काम पैरों से ही करती है. छात्रा ने सरकार से सहयोग की मांग भी की है.
पढ़ लिखकर बनना चाहती है अफसर
अमेठी जनपद के विकास खंण्ड क्षेत्र जामो के अचलपुर गांव की रहने वाली छात्रा दीपिका बताती है कि ‘मैं दोनों हांथो से दिव्यांग हूं. अपने पैरों से लिख कर हाई स्कूल और इण्टर की परीक्षा को पास की हूं और अपने पैरों से ही सारा काम करती हूं. पढ़ लिख कर अपने पैरों पे खड़ी होना चाहती हूं और अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हूं. कुछ बन कर दिखाना चाहती हूं, लेकिन पैसे की प्रॉब्लम है. मेरे पापा पढ़ाई का पूरा खर्च उठाते है. साशन और प्रसाशन द्वारा भी आज तक किसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार से मेरी मांग है कि मेरी अच्छी से अच्छी पढाई करने के लिए मेरी मदद करे. सरकार से मैं यही दरख्वास्त करते है.