बांसगांव – गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र हरनहीं चौकी अंतर्गत चौकी इंचार्ज अखिलेश तिवारी द्वारा शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा तभी चौकी इंचार्ज अखिलेश तिवारी अपने हमराही कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल चंदन खरवार, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल शुभम तिवारी बांसगांव के साथ घेराबंदी कर निर्माणाधीन पुलिया जीरो सिक्स लेन के पास व्यक्ति को पकड़ लिया गया। चेकिंग करने पर अभियुक्त के पास एक देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया नाम पता पूछने पर अभियुक्त की पहचान राजू निषाद पुत्र राम अचल निषाद उम्र 22 वर्ष गांव हरनहीं थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर की पहचान हुई। अभियुक्त के खिलाफ बांसगांव थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कर जेल भेज दिया गया।