गोरखपुर| जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में व्यक्तिगत ओवर ऑल चैम्पीयन पुरस्कार स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद ओझा के स्मृति में प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष एवं रेडक्रॉस, भारत स्काउट गाइड सहित अनेक सामाजिक संगठन से जुड़े ज्ञानेन्द्र ओझा द्वारा कुल 5 बच्चों को दिया गया, यह पुरस्कार प्राथमिक वर्ग के बालक कंपोजिट विद्यालय बूढ़ेली क्षेत्र भरोहिया के रोहित को एवं बालिका वर्ग में कंपोजिट बरहुवा क्षेत्र पिपरौली की अंजलि को दिया गया, इसी प्रकार यह पुरस्कार जूनियर वर्ग के बालक का चैम्पीयन पुरस्कार कंपोजिट खजनी क्षेत्र खजनी के नितेश को बालिका वर्ग में संयुक्त पुरस्कार कैम्पीयरगंज के दो बालिकाओं पूर्व मा वि धर्मपुर की सृष्टि मौर्या एवं कंपोजिट वि.शिवपुर करमहवा के अनामिका को दिया गया।
