जनपदीय खेल प्रतियोगिता में पाली ब्लॉक के बच्चों का रहा दबदबा,कई मेडल जीते

खेल समाचार गोरखपुर

गोरखपुर| गत तीन दिनों से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में आज तीसरे दिन जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में पाली ब्लाक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीआर गोरखपुर सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर रमेंद्र कुमार सिंह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे, जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा, अनिल पांडेय, जनपदीय संगठन मंत्री व पाली ब्लॉक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सहित जिला कार्यसमिति के सम्मानित पदाधिकारीगण एवं विभिन्न ब्लाकों के अध्यक्ष,मंत्री, पाली ब्लॉक के उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक श्रवण कुमार यादव ,जिला व्यायाम शिक्षिका रीना सिंह व अकरम परवेज़ ने किया । पुरस्कार वितरण में जनरल चैंपियनशिप व व्यक्तिगत चैंपियनशिप का पुरस्कार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा विजयी प्रतियोगी बच्चों को दिया गया ।
जनपद स्तर पर ब्लॉक पाली से खेल रैली में स्थान पाने वाले छात्र व विद्यालय-
100 मी० दौड़- सोमनाथ,प्रा. वि. कुसम्हा खुर्द- प्रथम स्थान,रिले रेस जूनियर बालिका- लक्ष्मी एवं उनकी टीम(क. पू. मा.वि. पुंडा)- ,द्वितीय स्थान 400मी० जूनियर बालक दौड़-विजय भट्ट(क. पू. मा.वि. पुंडा)- ,तृतीय स्थान,गोला फेंक जूनियर बालक-आलोक(क. पू. मा.वि. पुंडा) प्रथम स्थान, रिले रेस जूनियर बालक- आलोक निषाद एवं उनकी टीम(क. पू. मा.वि. पुंडा) ,प्रथम स्थान 400 मी० दौड़- आरिफ़- ( पू. मा.वि. लोहसडा) प्रथम स्थान,समूह गान-(क. पू. मा.वि. पुंडा) द्वितीय स्थान,100 मी० दौड़- आरिफ अली, (उ.प्रा. वि. लोहसड़ा)- द्वितीय स्थान,ऊंची कूद- आरिफ अली, (उ.प्रा. वि. लोहसड़ा)- प्रथम स्थान उपर्युक्त प्रतियोगिता में पाली ब्लॉक से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमशः गोल्ड , सिल्वर व ब्रांज मेडल जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री के करकमलों द्वारा दिया गया । इस अवसर पर पाली ब्लॉक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा इस खेल प्रतियोगिता में पाली ब्लॉक से प्रतिभाग करने वाले बच्चों व उनके शिक्षकों के अथक परिश्रम व लगन से यह गौरवान्वित पल प्राप्त हुआ । मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे ब्लॉक से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे इसके बाद मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे मैं उन बच्चों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह मंडल स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल करते हुए आगामी राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खेल में पाली ब्लॉक का नाम रोशन करें । इस अवसर पर पाली ब्लॉक से रजनीश चंद्र त्रिपाठी, प्रदीप कश्यप,देवीलाल, बेचन सिंह, देवेंद्र, रंजना, निहारिका सिंह, शगुफ्ता नाज व जिले के तमाम व्यायाम शिक्षक व्यायाम शिक्षिका व खेल अनुदेशक उपस्थित रहे ।