एमएसआई कालेज प्रधानाचार्य मो० नदीम अब्बासी को किया सम्मानित

गोरखपुर

 गोरखपुर। मियां साहब इस्लामीया इंटर कॉलेज बक्शीपुर गोरखपुर के प्रधानाचार्य मो0 नदीम अब्बासी उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए समाजसेवी मो0 जुनैद अली ने फूलों का गुलदस्ता,शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी जुनैद अली इसी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं । आपको बताते चले गोरखपुर के निवासी मो0 नदीम अब्बासी को प्रधानाचार्य बनने पर समाज में उचित स्थान जाने-माने नदीम अब्बासी गोरखपुर के जाने- माने मशहूर सायर भी हैं । मो0नदीम अब्बासी ने अपने पूर्व छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद व्यापित किया। सम्मानित करने वाले लोगों में खास योगदान एडवोकेट मिनहाज अली सिद्दीकी पत्रकार इमरान खान अनीस मौर्य फैज़ खान नसीम शायर सैयद हमजा आफताब खान समाजसेवी आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।