तीन दिवसीय जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर पर बहुत धूम धाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम कब्बड्डी का फाइनल आयोजित हुआ, जिसमें जूनियर बालक में खजनी की टीम विजयी रही। वही बांसगांव की टीम उपविजेता रही। साथ ही कब्बड्डी जूनियर बालिका में सहजनवा की टीम विजयी रही और खजनी की टीम उपविजेता रही। समूहगान में पिपरौली की टीम, लोकगीत में जंगल कौड़ियां की टीम एवं पी.टी. में पिपरौली की टीम विजयी रही।समापन समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुए, बच्चों ने अपने सांस्कृतिक नृत्य से सभी का मन मोह लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी (DDR गोरखपुर मंडल) रहे। साथ ही रमेंद्र कुमार सिंह (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षक एवं अनुदेशक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।सभी खेलो में ओवरऑल चैंपियन पिपरौली ब्लॉक रहा। साथ ही कैंपियरगंज ब्लॉक ओवरऑल उपविजेता रहा।
सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओं को ट्राफी एवं मेडल देकर पुरस्कार एवं सम्मानित किया गया।इस अवसर पर राजेश धर दुबे, श्रीधर मिश्र, तारकेश्वर शाही, विनोद, ज्ञानेश्वर पांडे, प्रभाकर मिश्र, हरेंद्र राय, सुधांशु मोहन, बालमुकुंद, आकांक्षा सिंह, रीना सिंह, अकरम परवेश , श्रवण कुमार यादव, प्रेम नारायण गुप्ता, ज्ञानेश्वर लाल, देवेंद्र , नीलेश श्रीवास्तव, प्रेमलता सिंह, प्रीति पाल, ऋचा पांडे, गरिमा सिंह, मो. खालिद, निहारिका सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, डॉ विनय मल्ल, हर्ष श्रीवास्तव, अमरेंद्र शाही, ममता शेखर,पंकज पाण्डेय,भरोहिया ब्लॉक की रंगोली टीम, मंजूषा सिंह, अखिलेश सिंह, आशुतोष सिंह,आरती त्रिपाठी, मंजू गुप्ता, आभा पाण्डेय, सिम्मी, मनीष सिंह, सुषमा त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रजापति, प्रतिमा शुक्ला आदि मौजूद रहे।उक्त सूचना श्रीमती रीना सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका द्वारा दी गई है।