तहसील संवाददाता -नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गम्भीर पुर की रहने वाली पीड़िता लक्ष्मी देवी पत्नी शैलेंद्र कुमार ने अपने बगलगीर चंद्रबली तथा उसकी पत्नी आशा देवी ने घर से सड़क पर जाने वाला रास्ता को दीवार चलाकर अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए गगहा पुलिस से शिकायत की है। जबकि यह रास्ता पूर्वजों के समय से ही ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ था, पीड़िता का आरोप है कि जब दीवार चलाया जा रहा था तो उस समय मना किया गया तो विपक्षी ने गाली गुप्ता देते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता लक्ष्मी का कहना है कि घर वालों का निकलना अवरूद्ध हो गया है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोई दूसरा रास्ता नहीं है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। किसी तरह दुसरे पड़ोसी के घर से होकर आते जाते हैं, जिससे पूरा परिवार परेशानी का सामना कर रहा है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता ने आई जी आर एस पर शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जॉच कर आरोपियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।