विधवा मां की लिखित सूचना पर गैंगरेप का मुकदमा पंजीकृत
संवाददाता- नरसिंह यादव, गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना इलाके में हरनही पुलिस चौकी अन्तर्गत एक गांव में छठ पूजा वाली रात में लगभग 8/9 बजे दो दरिंदों ने जबर्दस्ती लबालिक किशोरी संग गैंगरेप किया।
हरनही चौकी क्षेत्र के बदरा निवासी दीपक और उपेन्द्र कुमार ने छठ पर्व में डी जे बजने के दौरान मौका देख कर किशोरी को सुन सान गली से ही उठा ले गए। उसके बाद दोनों ने बारी बारी से दुष्कर्म कर फरार हो गए, रोती बिलखती युवती ने अपनी मां से आपबीती सुनाई और वह युवती बेहोश होकर गिर पड़ी। विधवा मां ने अपनी पीड़ित लड़की को साथ लेकर स्थानीय पुलिस चौकी हरनही पहुंची, पुलिस ने पीड़ित लड़की को ईलाज के लिए भेजवाया तथा रविवार को महिला से तहरीर लेकर बांसगांव थाना में मुकदमा दर्ज कर कराया। पुलिस तत्काल हरकत में आकर आरोपीयों के ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया, जिससे नतीजा यह निकला कि 24 घण्टे के अंदर बांसगांव पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी उपलब्धि पाई। बताया जा रहा है कि आरोपी भी पीड़ित लड़की के चचेरे भाई ही हैं, जिससे सभी लोग आरोपीयों के इस कुकृत्य पर थू थू कर रहे हैं।