सीबीएससी से सीनियर सेकेंडरी प्लस टू की सेंट जेवियर्स स्कूल पाण्डेयपार को मिली मान्यता
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर । कौड़ीराम क्षेत्र के पाण्डेयपार में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल को सीबीएससी प्लस टू की मान्यता । उक्त अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि कोई भी लक्ष्य बिना मेहनत के हासिल नहीं होता । इस बात को चरितार्थ करते हुए सेंट जेवियर्स स्कूल पाण्डेयपार ने अपनी शिक्षा का अनुराग दिखाते हुए , सीबीएससी सीनियर सेकेंडरी प्लस टू की मान्यता प्राप्त कर ली है । ग्रामीण क्षेत्र में पारम्परिक एवम आधुनिक शिक्षा का समावेश लिए हुए विद्यालय अज्ञानता की तिमिर को मिटाने के लिए कृतसंकल्पित नजर बनाए हुए हैं । इस सफलता में प्रबन्ध समिति एवम दूर दृष्टि रखने वाला निदेशक प्रशांत चंद्रा व शैक्षणिक निदेशक देवेन्द्र झा का अतुलनीय योगदान रहा है । प्रधानाचार्य धीरेंद्र झा ने विद्यालय प्रबंधन के साथ ही समस्त शिक्षकगण , स्थानीय प्रबन्धक सुजीत कुमार व अभिभावकगण के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के सांचे में ढालते हुए पूर्ण सामूहिकता के साथ बच्चे के व्यक्तित्व व विकास का समुचित आधार प्रदान करने आया है । ताकि बच्चे अधिक से अधिक सुसंस्कृत , प्रतिभावान एवम कार्य कुशल व्यक्तित्व के धनी बनें इसकी सदैव ध्यान रखा जाता है ।अतः अभिभावकगण अपने बच्चों को प्रतिभा सम्बर्धन हेतु हमारे साथ जोड़ें और पूर्ण मानव ले जाकर अपने आंगन को सजाएं।