कौड़ीराम व्यापार मण्डल रजि ने केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का मनाया जन्मदिन
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व से हम लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उक्त बातें कौड़ीराम व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के अध्यक्ष विनय सेठ ने अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर उनको नमन करते हुए कही। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व के ही कारण पूरे विश्व के नेता उन्हें सम्मान देते थे। पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर उन्हें नमन करने वालों में व्यापार मंडल संरक्षक कन्हैया चौरसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पांडेय महामंत्री अजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष अमन वर्मा, कन्हैया गुप्ता, गौतम राय, रमेश वर्मा, श्रीराम मद्धेशिया राजकुमार गुप्त, विक्रान्त मोदनवाल, किशन मोदनवाल जयप्रकाश यादव, राजेश कसौधन व अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।