ब्यूरो रिपोर्ट – राजनारायण मिश्र, महराजगंज आजमगढ़ |
महराजगंज आजमगढ़ –सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पर स्थाई चिकित्सा अधीक्षक की मांग को लेकर रविवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कुछ लोगों के साथ केंद्र पर बिना प्रशासनिक अनुमति के ही धरने पर बैठ गए |
धरने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा धरने का कारण पूछते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव द्वारा जारी आदेश के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश मे सभी प्रकार के धरने प्रदर्शन पर रोक लगी है ऐसे मे आप बिना प्रशासनिक अनुमति के धरना नहीं दे सकते | प्रभारी निरीक्षक ने ज्ञापन लेते हुए धरना स्थल से लोगों को हटाया | इस स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि हिन्दू युवा वाहिनी उपाध्यक्ष को उन्ही के पार्टी की सरकार द्वारा जारी आदेश और कोरोना संक्रमण की गंभीरता या तो याद नहीं रही या फिर सत्ता और पद के मद मे पालन करना जरुरी नहीं समझा| इतना ही नहीं धरना स्थल पर धरने मे शामिल लोगों ने मास्क लगाना भी जरुरी नहीं समझा |प्रभारी निरीक्षक ने मांग पत्र का ज्ञापन लेकर अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और लगभग दो घंटे मे ही धरने को समाप्त करा दिया |