कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखकर जनपद को अपराध मुक्त रखे थाना प्रभारी _एसएसपी

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

संवाददाता- चंद्र प्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


  • गोरखपुर महोत्सव ,मकर संक्रांति को सकुशल संपन्न करा जायेगे अपने अपने दायित्व का निर्वहन करें


गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर शुक्रवार को रात्रि पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में अपराध समीक्षा के साथ-साथ खिचड़ी मेला गोरखपुर महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षकों सर्किल अफसर व थाना प्रभारी के साथ बैठक कर एसएसपी ने जिले में टॉप-10 अपराधियों व चिन्हित माफिया के खिलाप की गई कार्यवाही की समीक्षा की। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया। शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, जिला बदर/गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने एवं अनावरण के लिए शेष अभियोगों की समीक्षा, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच का निर्देश दिया। अपराधिक इतिहास वाले शस्त्र लाईसेंस धारकों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, जुआ/सट्टा व मादक पदार्थों की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कोतवाली अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्याम देव पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह साहित्य समस्त क्षेत्राधिकारी सभी प्रभारी निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू सीओ आदि मौजूद रहे।