तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए है कैमरे।
जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन त्रिनेत्र” में प्रभावी रूप से सहभागिता को लेकर कार्यक्रम।
गगहा ब्लॉक की ग्रामसभा हाटा बुजूर्ग द्वारा गांव में काफी ज्यादा संख्या में कैमरे लगवाए गए हैं।
ADG और कमिश्नर ने हाटा बुजूर्ग ग्राम सभा का भ्रमण किया।
एवं पंचायत भवन के पास एक कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
भारी संख्या में लगे कैमरे का हुआ लोकार्पण।
SP साउथ, SDM बांसगांव, CO बांसगांव रही मौजूद।
ब्लॉक प्रमुख गगहा शिवाजी चंद, जिला पंचायत सदस्य मया शंकर शुक्ल, अन्य bJP के पदाधिकारि रहे मौजूद।
SHO बड़हलगंज, SO गोला, SO गगहा रहे मौजुद।
कार्यक्रम आयोजक प्रधान कमलेश चंद, प्रतिनिधि अंकित चंद ने सबका आभार व्यक्त किया।