- 50 वर्ष पुराने भवन की टपकती है छत
- अधिकारियों को दी जा चुकी है जानकारी
खजनी।।
ब्लॉक के ग्रामसभा घईसरा के बेलूडीहां गांव का पूर्व माध्यमिक विद्यालय जर्जर हो चुका है। बारिश होने पर इसकी छत छलनी की तरह टपकती है। स्कूल में पढ़ने वाले 101 बच्चे कमरे में जाने से डरते हैं। फिर भी इन्हीं कमरों में पढ़ाई होती है।
गांव के निवासी मार्कंडेय पांडेय, लालजी पांडेय ने बताया कि स्कूल का निर्माण वर्ष 1972 में हुआ था।
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा भवनों के मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह और प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा इसकी लिखित सूचना बीईओ खजनी नीलेश कुमार पांडेय को कई बार दी जा चुकी है। किंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में रामशरन,कन्हैया दीनानाथ,जितेंद्र,गोबरी,बुद्धु,संतोष आदि ने बताया कि स्कूल के कमरे की छत का प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है। बच्चों को स्कूल भेजने पर डर बना रहता है। किंतु इसी जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।
इस संदर्भ में बीईओ निलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है। मामले से बीएसए और डीएम को अवगत करा दिया गया है। अनुमति मिलने पर जर्जर भवन की मरम्मत कराई जाएगी।