गोरखपुर — गोला तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी मे प्राथमिक विद्यालय मे कुंडी को काटकर बिद्यालय में की गयी चोरी। प्राथमिक विद्यालय पकड़ी के हेडमास्टर से बात करने पर बताया कि तीन कमरों की कुंडी काट कर चोरी बताया गया है। चोरो द्वारा बिद्यालय में रखे गये साउण्ड और उसको चलाने के लिए बोर्ड और बिजली का तार भी चोरी कर लिए गये हैं और चोरो द्वारा किचन रुम मे रखे गये 25 किलो चावल और 20 किलो आटा और दो लीटर सरसों का तेल और बर्तन, सिलिंडर आदि चोरी कर ले गए। बिद्यालय खोलने के बाद हेडमास्टर द्वारा देखा गया तब इसकी सूचना ग्राम प्रधान और खण्ड: शिक्षा अधिकारी और 112 नम्बर पर दीं गयी सुचना इसके बाद ग्राम सभा में आने वाले थाना पर प्रार्थना पत्र दिया गया |
