गांवों के विकास के लिए धन की नहीं होगी कमी – शीतल पांडेय

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – गोरखपुर

लोकार्पण समारोह

    हरपुर बुदहट ।    भारत गांवों का देश है गांवों के विकास में केंद्र व राज्य सरकार धन की कोई कमी नहीं आने देगी गांवों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

उक्त बातें मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक शीतल पांडेय ने विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अनन्तपुर मे नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए जहां भी मेरी मदद की आवश्यकता हो आप लोग निसंकोच अपनी बातें रखिए। गांवों में सड़क,नाली, पेयजल आदि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का ईमानदारी पूर्वक कार्य किया जाना चाहिए हर गरीब को एक छत जरूर हो जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके। गांवों के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।

   उक्त अवसर पर मुख्य सेविका क्षमा त्रिपाठी , ग्राम प्रधान अनन्तपुर जोखू साहनी , गोपाल पासवान , मदनमुरारी गुड्डू , जमुना यादव , जयश्री गुप्ता , सहित आगनबाडी कार्य कत्री मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *