यूरिया मिलाकर शराब बेचने वाला वांछित भट्ठा मालिक गिरफ्तार,

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – गोरखपुर

हरपुर- बुदहट ।

थानां क्षेत्र के मिया पकड़ी निवासी माँ  ब्रिक्स फील्ड के भट्ठा मालिक संतोष प्रजापति को पुलिस ने सिसवा माइनर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह अवैध कच्ची शराब यूरिया मिलाकर बेचने के मामले में मार्च 2021 से ही फरार चल रहे थे। अन्य दो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
बताते चले की मार्च 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब निष्कर्षण एवं ब्यापार की रोकथाम के दौरान हरपुर बुदहट पुलिस को सूचना मिली थी ,कि अली पकड़ी के माँ ब्रिक्स फील्ड ईंट भट्ठे पर यूरिया मिली शराब बनाई जा रही है और दूसरे भट्ठे पर सप्लाई की जा रही है। चौकी प्रभारी डा 0 आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने भट्ठे पर छापा डाला और ट्रेक्टर सहित अवैध यूरिया मिला शराब पकड़ा था। हरपुर बुदहट थाने में मु ०स० 20/21 धारा 272 , भादवि 60,63,72, एक्स एक्ट के तहत तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था और रणजीत नामक ब्यक्ति सहित दो को जेल भेजा गया था, उसी समय से भट्ठा मालिक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी सोनबरसा आशीष तिवारी और उपनिरिक्षक अरविंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ संतोष प्रजापति को  सिसवा माइनर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *