गोलाबाजार, गोरखपुर |
गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गोला अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकुरहा की आशा सखी समुह की महिलाओं ने बीते सप्ताह में तहसील और विकास खण्ड पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिया था। जिसमें उसने लिखा था कि भगत टोला में सड़क खड़ंजा और नाली का काम नही कराया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि गांव के लोगों के नाबदान का पानी पड़ैनिया पोखरा में गिरा दिया जाय ।
बताते चले कि पड़ैनिया पोखरा को अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया गया है। और पोखरे के पुरब तरफ देई माँ का स्थान और अखाड़ा चलता है। जहां गांव के नयुवक कुश्ती लड़ते हैं।अब इस पोखरे में गंदा पानी कैसे गिर सकता है यह पक्ष प्रश्न खड़ा पड़ा है। इतना ही नहीं इस टोले पर वित्तिय वर्ष 21-22 में पहाड़पुर पकड़ी पिच मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल से 110 मिटर इंटरलाकिंग रामकवल के खेत तक हुआ है। प्रधान ने बताया कि भगत टोला का मुख्य मार्ग खड़ंजा है। यह लोग अपना अपना व्यक्तिगत रास्ता बनवाना चाहते है। जबकि इन लोगों का आपस मे ही विवाद है। इस टोले पर नाली निकासी का कोई जगह नही है। और यह लोग अपने रास्ते नाली निकालने भी नही देंगे।और हम अमृत सरोवर में नाबदान का पानी गिराने के लिए नाली कैसे बनवा सकते हैं। वैसे चलू वित्तीय वर्ष में भगत टोला में नाली और इंटरलाकिंग कार्य का प्रस्ताव गया है।
इस बिषय में भगत टोला के राहीवासियो में मनभावन, पड़ोही, श्याम देव, बनारसी, झगरु, भानमती, सुमन, उर्मिला आदि ने कहना है कि नाली निर्माण के लिए कोई अपनी जमीन नही देगा। हां गांव के पुरब दक्षिण बंजर जमीन है। उसमें यदि पोखरी बना कर गांव के नाबदान का पानी गिरा दिया जाए तो हम सभी की समस्या दूर हो सकती है.।