तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
- राधिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल करवल मझगांवा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का दुसरा दिन
गगहा क्षेत्र केराधिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल करवल-मझगांवा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दुसरे दिन बुधवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त खेलकूद शिक्षक सतीश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर व शटल रन द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा खेलकूद से ही स्वस्थ मस्तिष्क का संपूर्ण व्यायाम का सबसे सरल मार्ग है। ऐसे आयोजन से ही छात्रों का संपूर्ण विकास संभव है।सुपर सीनियर ग्रुप बालक वर्ग के आठ सौ मीटर की दौड़ में रेड हाउस से कृष यादव प्रथम स्थान पर तथा ब्लू हाउस के अर्पित पांडेय दुसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग दो सौ मे विभोर तिवारी प्रथम व अमन पाण्डेय दुसरे स्थान पर रहे वहीं सुपर सीनियर बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस की मनीषा यादव प्रथम व रूचि वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं। छोटे बच्चों ने भी अपनी हुनर व कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा वी के सिंह, निदेशक पुनीत सिंह प्रधानाचार्य अमर नाथ गुप्ता , राजेश सिंह,अखिलेश विश्वकर्मा, योगेश कुमार सिंह, शिशिर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।