संवाददाता- चंद्र प्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर| खजनी तहसील थाना सिकरीगंज अंतर्गत आने के बर्रोही गांव में मोबाइल फोन को लेकर पड़ोसियों के साथ हुए विवाद ने गंभीर मारपीट का रूप ले लिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला हरिश्चंद्र की पत्नी कुसुम देवी (40 वर्ष) को आकस्मिक इलाज के लिए जिले पर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना में घायल उसके श्वसुर रामजी (65वर्ष) का इलाज चल रहा है जिनका दोनों हाथ टूट गया है व सिर मे भी गंभीर चोट लगी है। महिला के पति हरिश्चंद्र दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। महिला के शव को के बाद पोस्टमार्टम कर रविवार को घर लाया गया दिया गया मौके पर पर सिकरीगंज थाना अध्यक्ष की पुलिस व बेलघाट पुलिस तथा बांसगांव पुलिस परिवार वालों को समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया । घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर 7 आरोपित के मु 0अ0 सं0384/2023धारा 147.148.223.452.302 मुकदमा कुछ गिरफ्तार किए हुए लोगों को जेल भेजने की तैयारी में लग गये है।