कौशाम्बी समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग उठाई है की जिले के सभी फीडरो की विद्युत की ढीली तारें कसी जाएं ताकि किसानो के खेतों और जन सामान्य को आगजनी की घटना से बचाया जा सके। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अजय सोनी ने विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में विशेष ध्यान दिए जाने की मांग की है। अजग सोनी के मुताबिक अगले कुछ दिन मे खेतों की फसलें सूख जायेंगी और तेज हवाएं चलेंगी। ऐसे में ढीली तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकलने की संभावना होती है जिससे फसलों में आग लग सकती है। साथ ही गांवो और बाजारों मे भी गर्मी के समय ढीली तारों से कई बार आगजनी की घटनाएं हो जाती हैं। लिहाजा समय रहते विद्युत विभाग ढीली तारों को कसने का कार्य करे ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना से बचा जा सके।
