तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, चार घायल, दो जिला अस्पताल रेफर

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर समाचार

संवाददाता _ नरसिंह यादव, गोरखपुर,उत्तर प्रदेश


गगहा थाना एरिया के अतायर मोड़ से आगे ईट भट्ठा के सामने सड़क के पश्चिम साईड तेज रफ्तार से बड़हलगंज की तरफ से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई जिसमें चार सवार घायल हो गए। घायलो को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाना एरिया के फोरलेन पर अतायर मोड़ से दक्षिण लगभग सौ मीटर आगे शुक्रवार को लगभग चार बजकर पचास मिनट पर हाटा बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो रावतपार पुलिया के पास ले अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क से दस फुट नीचे गढ्ढे में चार पांच पलटी मारते हुए गेहूं के खेत में जाकर गढ्ढे में लटक गई। स्कार्पियो सवार गाड़ी से छिटक कर गेहूं के खेत में जा गिरे।स्कार्पियो में बड़हलगंज थाना एरिया के मामखोर निवासी 26 वर्षीय राजन पुत्र रामा गौड़,मदरिया के 29 वर्षीय राजू गौड़ पुत्र साहिब लाल, 26वर्षीय विकास गौड़ पुत्र राजू और बांसगांव थाना एरिया के भैरोपुर निवासी 22 वर्षीय प्रदीप गौड़ पुत्र सियाराम घायल हो गए। चारो को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजन व राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही विकास व प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। राहगीरो की सूचना पर मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस के पहुंचने पर घायल को राहगीर लेकर अस्पताल पहुंचाया। जिसे मौके पर पहुंचे सभी ने उन राहगीरों की तारीफ कर रहे थे।