UP में ओमिक्रोन! मिले 2 लोग पॉजिटिव, चपेट में 12 राज्‍य*

गोरखपुर

 

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तर प्रदेश में भी हो गयी है. दरअसल दिल्‍ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी बुजुर्ग दंपति की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. इस दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से जुड़ी हुई है, जहां से घूमने के बाद वह गाजियाबाद आए थे.

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी दंपति बीते 3 दिसंबर को मुंबई से जयपुर होते हुए गाजियाबाद लौटे थे. इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दोनों ने खांसी होने पर निजी लैब में जांच कराई थी. वहीं, गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था, जिसमें ओमिक्रॉन का पता चला है. हालांकि दोनों की 15 दिसंबर को दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के कॉन्टैक्ट में आने वाले करीब 39 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दंपति का वैक्‍सीनेशन हो चुका है. पति-पत्नी को दोनों डोज लग चुकी हैं. साथ ही कहा कि शुरुआत में दोनों को हल्के लक्षण थे, केवल खांसी और गीला मलगम की शिकायत थी. वह होम आइसोलेशन में ही वे स्वस्थ हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *