विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल लगाकर किया जागरूक

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


गगहा थाना क्षेत्र के बासूडीहा गांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई।सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्गों को दिया जा रहा है। क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा संजय सिंह ने कहा कि घर-घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, निशुल्क अन्नपूर्णा योजना, उज्ज्वला योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। कहा कि देश में 75 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के कनेक्शन दिए गए है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा संजय सिंह, मंडल मंत्री जगदीश चौधरी,सेक्टर संयोजक सौरभ सिंह श्रीनेत, ग्राम प्रधान बासूडीहा लवलेश कुमार,कृषि अधिकारी विनय सिंह आदि मौजूद रहें।