कलेक्ट्रेट में होगा सजीव प्रसारण, लाभार्थी बच्चों को मिलेंगा स्वीकृति पत्र।
अमेठी, कोविड-19 महामारी से प्रभावित, अनाथ, संकटग्रस्त हुए बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान किए जाने के उद्देश्य से शुरू की गई “उप्र सीएम बाल सेवा योजना” का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ 22 जुलाई को मध्यान्ह 12 बजे लोकभवन लखनऊ में करेंगे। राज्य स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित, अनाथ व संकटग्रस्त ऐसे बच्चों जिनके माता-पिता में से कोई एक या फिर दोनों माता-पिता कि मृत्यु हो गई है अथवा संकटग्रस्त बच्चों को आर्थिक सहायोग प्राप्त करने हेतु सीएम 22 जुलाई को लखनऊ में ‘‘उप्र सीएम बाल सेवा योजना’’ का शुभारम्भ मध्यान्ह 12 बजे लोकभवन में करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट में होगा। इस अवसर पर जनपद के प्रभावित बच्चों को आर्थिक सहयोग की धनराशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे चिन्हित 27 बच्चों को 4000 रूपए प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेंगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित किये जायेंगे।